काशीपुर- नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स के संरक्षक व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री त्रिलोक चन्द भट्ट आज कुमांऊ भ्रमण के दौरान काशीपुर सामना समाचार पत्र के प्रधान कार्यालय पर पहुंच कर एनयूजे की स्थानीय नगर इकाई के पदाधिकारियों से मुलाकात की। कुमांऊ भ्रमण के दौरान श्री भट्ट जसपुर,काशीपुर,बाजपुर,गदरपुर,दिनेशपुर,रुद्रपुर, किच्छा आदि की स्थानीय इकाइयों से मिलते हुये। हल्द्वानी व अल्मोड़ा की ओर होते हुये समस्त स्थानीय इकाइयों से मुलाकात करते हुए जाएंगे। बताते चले कि एनयूजे के संरक्षक ने काशीपुर नगर अध्यक्ष अतुल तिवारी व हितेंद्र भटनागर को माला भेंट कर एनयूजे संगठन को और मजबूती प्रदान करने के टिप्स भी दिये। जिसमे उन्होंने कहा कि पत्रकारो के हित मे प्रदेश स्तरीय एनयूजे एक मात्र ऐसा संगठन है। जो पत्रकारो के हित व सुरक्षा की लड़ाई को बहुत मजबूती के साथ लड़ता चला आ रहा है। इस मौके पर श्रवण कुमार, हितेंद्र भटनागर, अतुल तिवारी, आकाश, इत्यादि शामिल रहे।

