अल्मोड़ा वरिष्ठ ज्योतिषाचार्य पंडित डॉक्टर मदन मोहन पाठक साहित्य रत्न को ज्योतिष के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए राष्ट्रीय प्रतिष्ठा पुरस्कार मिला है ज्ञात रहे डा पाठक को पहले भी यह पुरस्कार पत्रकारिता के क्षेत्र में विशेष कार्य हेतु दिया गया है डाक्टर पाठक मूलतः जिला पिथौरागढ़ के सीमांत क्षेत्र थल भट्टीगांव के रहने वाले हैं अपनी पीढ़ी में विगत सात पीढ़ियों से चली आ रही विद्या का डाक्टर पाठक पोषण कर रहे हैं पाठक ने ज्योतिष के क्षेत्र में अनेक कोर्स किए हैं तथा भारत वर्ष में अनेक सेमिनारों में विशेष उपाधियों से सम्मानित किया है आप के द्वारा पिछले 30 वर्षों से लगातार ज्योतिष पर शोध जारी है इनके द्वारा की जा रही भविष्यवाणियां लगातार अपने आप में खरी उतरी हैं इनके चाहने वालों की तादाद लाखों में है इनका कार्य स्थल अल्मोड़ा है हालांकि पिथौरागढ़ बागेश्वर नैनीताल चंपावत उधम सिंह नगर देहरादून हरिद्वार के अलावा देश के विभिन्न क्षेत्रों में दिल्ली बनारस इलाहाबाद वृंदावन लखनऊ राजस्थान के अलावा काफी शहरों में उन्होंने अनेक ज्योतिषी सेमिनार में अनेक उपलब्धियां प्राप्त की हैं जिसमें ज्योतिष सारस्वत ज्योतिष भास्कर ज्योतिष रत्न हिमालय रत्न के अलावा उपलब्धियां इन्होंने प्राप्त की है डॉ पाठक बनारस के बीएचयू भारतीय वैदिक ज्योतिष संस्थान के उप केंद्र संचालक हैं यहां से प्रेरणा लेकर यह लगातार प्रत्येक वर्ष अनेकों विद्यार्थियों को ज्योतिष में शिक्षा दिलाकर उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान करवाते हैं डॉक्टर पाठक ने कुमाऊं क्षेत्र में अनेक विद्यार्थियों को ज्योतिष विद्या विशारद ज्योतिष शिरोमणि कर्मकांड विशारद सहित पीएचडी दिलवाई है काशी के डॉक्टर पुरुषोत्तम दास गुप्ता जी के संरक्षण में भारतीय वैदिक ज्योतिष संस्थान का उप केंद्र अल्मोड़ा और हल्द्वानी में चलता है इसे यह पिछले 15 वर्षों से चलाते आ रहे हैं इनके कार्य से प्रभावित होकर इन्हें वाजपेई जी ने राष्ट्रीय प्रतिष्ठा पुरस्कार प्रदान किया है जो इनकी ज्योतिष सेवा का फल है इन्होंने इसका श्रेय अपने माता-पिता गुरुजनों को दिया है साथ में उन्होंने संपूर्ण जनता का भी आभार व्यक्त किया है कि जिन्होंने इन्हें इतना सम्मान दिया और पाठक ने कहा है कि वे अपनी विद्या का प्रयोग सदैव स्वच्छ तरीके से करते रहेंगे डॉ पाठक को राष्ट्रीय प्रतिष्ठा पुरस्कार मिलने पर क्षेत्रीय जनता ने खुशी व्यक्त की है क्षेत्रीय जनता में हर्ष की लहर दौड़ आई है सभी ने डा पाठक को दूरभाष सहित अनेक प्रकार से शुभकामनाएं दी हैं इनसे संपर्क करने का संपर्क सूत्र वटसप के माध्यम से प्राप्त होगा 9411703908

