अल्मोड़ा यहां से बड़ी खबर राज्यपाल ले.जन.गुरमीत सिंह के यूनिवर्यिटी में ही कला संकाय के अधिष्ठाता वच शोध निदेशक प्रोफेसर जगत सिंह को विवि का अस्थाई कुलपति नियुक्त किया है।विदित रहे कि इससे पहले प्रो. डाक्टर नरेंद्र सिंह भंडारी को राज्यपाल ने कुलपति के रूप में नियुक्त किया था, लेकिन हाईकोर्ट ने उनकी नियुक्ति रदृ कर दी थी। इसके बाद अब प्रो. जगत सिंह को राज्यपाल ने यूनिवर्सिटी का अस्थाई कुलपति नियुक्त कर दिया है।छात्र काफी लम्बे समय से कुलपति की नियुक्ति की मांग कर रहे थे

