अल्मोड़ा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार राय द्वारा दिए निर्देश पर ओशिन जोशी सीओ आँपरेशन के पर्यवेक्षण में गौरा शक्ति में रजिस्ट्रेशन/जागरूकता अभियान लगातार जारी है। दिनांक 4 दिसंबर 2022 को *थानाध्यक्ष चौखुटिया दिनेश नाथ महंत* ने चौपाल लगाकर उद्योग निदेशालय के तत्वावधान में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को *Uttarakhand Police App के गौरा शक्ति* की सुविधाओं का संकट के समय महिला सुरक्षा के लिए किस तरह से प्रयोग किया जाना है व *एसओएस बटन के उपयोग से किस प्रकार तत्काल पुलिस सहायता प्राप्त कि जा सकती है,* उसके बारे में विस्तृत जानकारी दी गई ।
महिलाओं की *सुरक्षा कवच गौरा शक्ति* में रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया को समझाया, चौपाल में उपस्थित महिलाओं से *Uttarakhand Police App* डाउनलोड करवा कर, *गौरा शक्ति में रजिस्ट्रेशन* कराए गए उपस्थित महिलाओं द्वारा भी अल्मोड़ा पुलिस द्वारा महिला सुरक्षा के प्रति चलाई जा रही जागरूकता मुहिम को सराहा गया।

