अल्मोड़ा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार राय द्वारा आज दिनांक- 18.12.2022 को आयोजित उत्तराखण्ड पुलिस आरक्षी भर्ती लिखित परीक्षा* को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु *जनपद में कुल 39 परीक्षा केन्द्रो* पर *सुरक्षा के कड़े इंतजाम करते हुए पर्याप्त पुलिस बल का व्यवस्थान* किया गया था।
परीक्षा ड्यूटी में लगाए गए *समस्त पुलिस बल को ब्रीफ* करते हुए ड्यूटी में समय से पहुंचने व *अभ्यर्थियों की डीएफएमडी व एचएचएमडी* से *चेकिंग फ्रिस्किंग* करने, किसी प्रकार की आपत्तिजनक सामग्री पाए जाने पर तत्काल उच्चाधिकारियों को सूचित करने के निर्देश दिए गए थे।
*CO व SHO को लगातार भ्रमणशील* रहकर ड्यूटी में लगे पुलिस बल को गाइड करने हेतु निर्देशित किया गया था।
इसी के परिणाम स्वरूप *जनपद में कुल 39 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित उत्तराखण्ड पुलिस आरक्षी भर्ती लिखित परीक्षा सकुशल शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई हैं*।

