अल्मोड़ा सीओ रानीखेत ने थाना सल्ट का औचक निरीक्षण कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश सर्वप्रथम थाना परिसर का भ्रमण कर खड़े मुकदमाती वाहनों के शीघ्र निस्तारण हेतु एसओ सल्ट को निर्देशित किया गया।
थाना/सीसीटीएनएस कार्यालय, महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण कर सभी अभिलेख अध्यावधिक रखने, मालखाना, बैरिक, मेस व हवालात का निरीक्षण कर संबंधितो को साफ सफाई रखने, सीसीटीवी कैमरों को हमेशा कार्यशील दशा में रखकर डाटा सुरक्षित रखने हेतु निर्देशित किया गया।
थाने पर *लम्बित विवेचनाओं की समीक्षा करते हुए निस्तारण हेतु विवेचको का मार्गदर्शन कर दिशा निर्देश दिए गये, सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों में शीघ्र कार्यवाही कर निर्धारित समय सीमा के भीतर निस्तारित करने* साथ ही प्रचलित पोर्टलों के माध्यम से ऑनलाइन और मैनुअली प्राप्त प्रार्थना पत्रों को भी लंबित नही रखने के निर्देश दिए गए।
इसके उपरांत थाने में नियुक्त समस्त *अधि0/कर्म0 का सम्मेलन* लेकर उनकी समस्याये पूछी गई व समाधान किया गया। समस्त कार्मिकों को निर्देशित किया गया कि *थाने पर आने वाले फरियादियों/पीड़ितों से शालीनता से वार्ता कर उनकी हरसंभव सहायता* करें।
*बीट पुलिसिंग* को प्रभावी बनाने हेतु बीट में नियुक्त पुलिस कर्मियों को नियमित अपने *बीट क्षेत्र में भ्रमण करने*, बीट क्षेत्र में रह रहे बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन कर, लड़ाई झगड़ा व विवाद उत्पन्न कर शांति व्यवस्था भंग करने वालो पर *निरोधात्मक कार्यवाही* करने, *नशा उन्मूलन हेतु नशीले पदार्थों की तस्करी और बिक्री* करने वालों पर निरंतर कार्यवाही करने,साथ ही जनजागरुकता कार्यक्रमों को निरंतर जारी रखने हेतु निर्देशित किया गया।
निरीक्षण के पश्चात *सीओ रानीखेत* द्वारा राजस्व पुलिस क्षेत्र उदयपुर में घटित हत्या के अभियोग में घटनास्थल का निरीक्षण कर *विवेचक थानाध्यक्ष सल्ट को साक्ष्य एकत्रित कर सुरक्षित करने* के निर्देश दिए गए और *फरार अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु एसओजी व थाना पुलिस की टीम गठित* कर आवश्यक दिशा निर्देश देकर मामूर की गई।
निरीक्षण के दौरान *थानाध्यक्ष सल्ट* सहित थाने के कर्मचारी मौजूद रहे।

