हल्द्वानी यहां से बड़ी खबर रोडवेज स्टेशन के स्थित एक होटल में अधेड़ का शव मिलने से हड़कंप मच गया । नजदीकी क्षेत्र में यह खबर फैल गई। खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्ज़े में लेकर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है।जानकारी के मुताबिक रोडवेज स्टेशन स्थित होटल में आज एक शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलने के बाद कोतवाल सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची, पुलिस जांच में पता चला कि मृतक राधा किशन जोशी अल्मोड़ा के मेहरा गांव का रहने वाला है जो कल शाम से हल्द्वानी के रोडवेज स्थित तिवारी होटल में रह रहा था आज कमरा नहीं खोलने पर होटल स्टाफ ने पुलिस को जानकारी दी।मृतक राधा किशन जोशी जल संस्थान में कार्यरत बताया जा रहा है प्रथम दृष्टया जहर खाने से मौत का कारण माना जा रहा है । पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है साथ ही शव के कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।अब पोस्ट मार्टम के बाद ही स्थिति का सही पक्ष सामने आयेगा।

