रानीखेत यहां से प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां आंधी तूफान से मची तबाही में आठ लोग घायल हो गये। और दो गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि एक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार आज शनिवार दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर रानीखेत में उर्स मेला चल रहा था। इसी बीच अचानक तेज आंधी तूफान आ गया। जिससे आए तेज हवाओं के बीच कई दूकानों के टेंट उखड़ गए। साथ ही एक विशाल पेड़ गिरने से कई लोग उसके नीचे दब गए। इस हादसे में एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई है। मृतक की पहचान 50 वर्षीय संजू देवल के रूप में हुई है। वहीं 08 लोग घायल हैं। जिनका राजकीय चिकित्सालय रानीखेत में उपचार चल रहा है। आज दिनांक 01.06.2024 को कोतवाली रानीखेत क्षेत्र में उर्स मेले के दौराने पेड गिरने से दब कर कई लोग घायल हो गये और एक व्यक्ति की मृत्यु हो गयी।
पेड़ गिरने की सूचना प्रभारी निरीक्षक श्री अशोक धनकड़ के नेतृत्व में कोतवाली रानीखेत पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची, पेड़ गिरने से काफी लोग दबे हुए थे जिनको पुलिस द्वारा रेस्क्यू कर निकाला गया और प्राथमिक उपचार हेतु नजदीकी राजकीय चिकित्सालय रानीखेत भेजा गया। रेस्क्यू के दौरान स्थानीय लोगो द्वारा भी मदद की गयी।
*घायलो का विवरण-*
1- कृष्णा उम्र 15 वर्ष पुत्र कमल निवासी बमस्यू रानीखेत
2-सरताज पुत्र इकराज निवासी सितारगंज उधम सिंह नगर
3-हिमांशु बिष्ट पुत्र पूरन सिंह बिष्ट निवासी बमस्यू रानीखेत
4-मेघा उम्र 21 वर्ष पुत्री बिपिन चंद्र निवासी जरूरी बाजार रानीखेत
5-राजपाल उम्र 52 वर्ष पुत्र टीकाराम निवासी बाजपुर ऊधम सिंह नगर
6-कमरू खान पुत्र अब्दुल राशीद निवासी बाजपुर ऊधम सिंह नगर
7-नबी अहमद उम्र 35 वर्ष पुत्र मोहम्मद अहमद निवासी रामपुर उत्तर प्रदेश
8-नासिर उम्र 26 वर्ष पुत्र मोहम्मद अनीफ निवासी बाजपुर ऊधम सिंह नगर
*मृतक का विवरण-*
1-संजू देवल उम्र 50 वर्ष पुत्र रामचंद्र निवासी रामपुर उत्तर प्रदेश
*द्धितीय घटना -* आधी तूफान से ग्राम झलोरी के पास एक वाहन में पेड गिरने से 03 लोग घायल हुए।
*घायलों का विवरण-*
1-रिया उर्फ रदिमा उम्र 13 वर्ष पुत्री शंकर दत्त
2-हंसी देवी उम्र 70 वर्ष पत्नी हरिदास निवासी सनाडा भिकियासैंण अल्मोड़ा
3- किरन पत्नी खीमानंद निवासी सनाडा भिकियासैंण अल्मोड़ा
*तृतीय घटना –* गनियाद्योली में आधी, तूफान से पेड गिरने पर एक व्यक्ति घायल हुआ।
*घायल का विवरण*
1-पीतांबर पुत्र देवी दत्त निवासी गनियोद्योली रानीखेत अल्मोड़ा

