अल्मोड़ा बीती रात लगभग 08:45 PM बजे एक गैस सिलेंडर वाहन केन्टर UK04CB 3110 हल्द्वानी से बेरिनाग जाते समय मंगलता सेराघाट के पास रोड किनारे जैनल नदी में गिर गया। सूचना पर धौलछीना पुलिस ने तत्काल पहुंच कर स्थानीय लोगों की मदद से चालक हरीश चंद्र बिष्ट पुत्र प्रवीन सिंह निवासी कर्मी थाना कपकोट बागेश्वर व कन्डेक्टर को सेराघाट अस्पताल भिजवाया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पंचायतनामा की कार्यवाही की जाएगी।

