अल्मोड़ा दिनांक 06-07-2024 वादी गोपाल सिंह जीना निवासी नरसिंह वाड़ी अल्मोडा द्वारा अभियुक्त प्रदीप वर्मा ने वादी के साथ गाली गलोच कर जान से मारने की धमकी देने व वादी के साथ मारपीट कर वादी की जेब से कुल 1200₹ नगद लूटकर ले जाने के सम्बन्ध में तहरीर दी गई थी। जिस पर कोतवाली अल्मोड़ा में धारा 309 (4)/351(2)/352 भारतीय न्याय संहिता के तहत एफआईआर पंजीकृत की गई थी।देवेन्द्र पींचा एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा सीओ अल्मोड़ा व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा को अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु निर्देशित किया गया था।
सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक जगदीश चंद्र देऊपा कोतवाली अल्मोड़ा के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी करते हुए आज दिनांक 07/07/2024 को करबला से 200 मीटर आगे बेस तिराहे की तरफ से अभियुक्त प्रदीप वर्मा को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से लूटे गए रुपयों में से 860₹ बरामद किए गए।पंजीकृत एफआईआर में 317(2) भारतीय न्याय संहिता की बढ़ोतरी कर आवश्यक कार्यवाही की गई ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम-
प्रदीप वर्मा उम्र -54 वर्ष पुत्र स्व० गिरीश चन्द्र वर्मा निवासी तल्ला जोशीखोला अल्मोडा ।
बरामदगी-
अभियुक्त द्वारा घटना में वादी से लूटे गये रुपयो में से कुल 860/- रु0 नकद बरामद
पुलिस टीम-
1 उपनिरीक्षक दिनेश सिंह परिहार कोतवाली अल्मोडा
2 अपर उपनिरीक्षक नवीन सिंह कोतवाली अल्मोडा
3-हेड कानि0 सतीश चन्द्र- कोतवाली अल्मोड़ा

