अल्मोडा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा द्वारा समस्त थाना/चौंकी प्रभारियों/निरीक्षक/उ0 नि0 यातायात/प्रभारी इंटरसेप्टर को यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले एवं शराब पीकर वाहन चलाने वाले/ओवरलोड/ओवर स्पीड/रैश ड्राइविंग एवं मोबाईल पर बात करते हुए वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं।
इसी क्रम में आज दिनांक 15/07/2024 की तड़के करीब 1.30 बजे सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक जगदीश चन्द्र देऊपा कोतवाली अल्मोड़ा* के नेतृत्व में चौकी प्रभारी धारानौला दिनेश सिंह परिहार द्वारा लोधिया बैरियर पर चेकिंग की जा रही थी,इस दौरान हल्द्वानी से बागेश्वर को जा रहे बोलेरो सं0- UK02TA 1596 को चैक किया गया, वाहन में 12 सवारियाँ थी,जबकि वाहन की क्षमता 08 सवारियों की थी और चालक सूरज कुमार निवासी भुरचुनिया नदी गाँव बागेश्वर शराब के नशे में पाया गया। चालक को मोटरवाहन अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर वाहन को सीज किया गया। यात्रियों को अन्य वाहन से गन्तव्य को भेजा गया । यह अभियान अभी जारी रहेगा।

