अल्मोड़ा यहां के सुप्रसिद्ध वरिष्ठ ज्योतिषाचार्य पंडित डॉक्टर मदन मोहन पाठक ने स्पष्ट किया है कि उत्तराखंड सहित पूरे देश में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व आज यानी दिनांक 6 सितंबर 2023 को धूमधाम से मनाया जाएगा मान्यता के अनुसार भगवान श्री कृष्ण का जन्म जब रात्रि में भाद्रपद कृष्ण की अष्टमी पर्व तिथि उपस्थित होती है तभी यह व्रत किया जाता है जबकि मथुरा वृंदावन सहित कुछ क्षेत्रों में वैष्णवों द्वारा यह उपवास उदय व्यापनी तिथि में मनाए जाने के कारण 7 सितंबर 2023 को मनाया जाएगा। किंतु जितने भी समस्त गृहस्थी जन हैं वह सब श्री कृष्ण जन्माष्टमी का जन्मोत्सव हर्ष उल्लास के साथ आज 6 सितंबर 2023 को मनाएंगे। भगवान श्री कृष्ण का जन्म भाद्रपद कृष्ण पक्ष की अष्टमी को रात में 12:00 बजे हुआ था क्योंकि हमारे धर्म ग्रंथो के अनुसार जन्मोत्सव के लिए जन्म तिथि ग्राह्य है इसीलिए हम सब लोग श्री कृष्ण जन्माष्टमी को कल मनाएंगे और भगवान श्री कृष्ण से अपने पारिवारिक जीवन अपने क्षेत्र गांव नगर जनपद प्रदेश और राष्ट्र के लिए खुशहाली की कामना करेंगे, आप सबके जीवन में भगवान श्री कृष्ण का आशीर्वाद और अनुग्रह बना रहे इन्हीं दुआओं और शुभ आशीर्वाद के साथ डॉक्टर मदन मोहन पाठक वरिष्ठ ज्योतिष आचार्य अल्मोड़ा उत्तराखंड मोबाइल नंबर 94 1170 3908

