अल्मोड़ा यहां के वरिष्ठ ज्योतिषाचार्य पंडित डाक्टर मदन मोहन पाठक ने बताया कि यह पुरूषोत्तम मास चल रहा है इस मास में किये पूजा पाठ अनुष्ठान का अक्षय फल प्राप्त होता है कल यानी दिनांक 29/7/2023 को अधिक मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को पद्मिनी एकादशी कहा जाता है।यह एकादशी अति श्रेष्ठ है भगवान पुरूषोत्तम का इस मास से अत्यंत लगाव है । इसका विधिवत पूजन करने से यज्ञ, व्रत और तपस्या का अक्षय फल मिलता है.।जीवन का बड़े से बड़ा संकट टल जाता है. इस बार पद्मिनी एकादशी का शनिवार, 29 जुलाई को पड़ रहा है.सामान्यतया एक वर्ष में कुल 24 एकादशियां होती हैं, किंतु अधिक मास में एकादशियों की संख्या बढ़ जाती हैं. इस बार अधिक मास होने के कारण कुल 26 एकादशी होंगी. अधिक मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को पद्मिनी एकादशी कहा जाता है।इस वर्त के प्रभाव से मानव धर्म अर्थ काम और मोक्ष की प्राप्ति करता है इस मास में पूजा पाठ अनुष्ठान कथा शिवार्चन बिष्णु पूजा का अति महत्वपूर्ण फल प्राप्त होता है।

