आप सभी को यम द्वितीया भैया दूज पर हार्दिक शुभकामनाएं बहुत बहुत बधाई।
ॐ श्री गणेशाय नमः श्री संवत् 2080, श्री शाके 1945,यह वर्ष पिंगल नाम संवत्सर रवि दक्षिणायन शरद ऋतु, कार्तिक मास दिन 29 गते, बुधवार, कार्तिक शुक्ल पक्ष यम द्वितीया भैया दूज पावन पर्व, आनन्दादि योग मध्य ध्वाक्ष नाम योग, चंद्रमा वृश्चिक राशि में स्थित रहेंगे, राहुकाल प्रातः 11 बजकर 53 मिनट से दिन में 1 बजकर 13 मिनट तक इस दौरान समस्त शुभ कार्य वर्जित रहेंगे। शुभ कार्य हेतु मुहूर्तराज अभिजित नक्षत्र प्रातः 11 बजकर 32 मिनट से 12 बजकर 14 मिनट तक इस दौरान समस्त शुभ कार्य संपन्न किए जा सकते हैं।
आज के दिन का पौराणिक महत्व —प्राचीन समय की बात है आज के दिन यानी-भाई दूज के अवसर पर यमराज ने अपनी बहन यमुना को वरदान दिया था कि जो भी भाई यम द्वितीया के दिन अपनी बहन से टीका लगवाएगा और बहन के हाथों से बना भोजन करेगा उसे अकाल मृत्यु का भय नहीं रहेगा। ऐसी मान्यता भी है कि आज के दिन जो भाई-बहन मथुरा में यमुनाजी के विश्राम घाट पर स्नान करते हैं, उन्हें अकाल मृत्यु का भय नहीं रहता है।आज यानी भाई दूज के दिन बहने अपने भाई को तिलक करने से पहले यमराज और मां यमुना का ध्यान करें यह अत्यंत शुभ माना जाता है। इसके बाद भाई के माथे पर तिलक और चावल चूय्यड़ा ,दूब चढ़ाई जाती है, और उसे मिठाई खिलाई जाती है. इस दौरान बहनें भाई को सूखा नारियल देती हैं और भाई बहन को उपहार देते हैं. इस दिन काले वस्त्र पहनना शुभ नहीं माना जाता है।भाई बहन के पवित्र स्नेह का यह पर्व आप सभी के लिए शुभ हो।
श्री हरि ज्योतिष अनुसंधान योग एवं कर्मकांड संस्थानम् संबद्ध भारतीय वैदिक ज्योतिष संस्थानम् वाराणसी के माध्यम से आप को मिलने वाली सुविधाएं— हमारे यहां से आप बृहद कुंडली निर्माण, लघु पत्रिका निर्माण, जन्म पत्रिका मिलान ,लग्न निर्धारण, भविष्यफल ,वार्षिक भविष्यफल, एवं दैनिक जीवन में आ रही अनेक प्रकार की समस्याओं का ज्योतिषी समाधान ऑनलाइन व्हाट्सएप के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं। हमारे यहां से आप पूजा-पाठ अनुष्ठान संकल्प लेकर ऑनलाइन करा सकते हैं ।हमारे यहां से आप ज्योतिष संबंधी कोर्स भारतीय वैदिक ज्योतिष संस्थान वाराणसी द्वारा संचालित पत्राचार पाठ्यक्रम के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं। हमारे यहां से आप रत्न ,रुद्राक्ष, मालाएं एवं समस्त धार्मिक सामग्री ऑर्डर देने पर प्राप्त कर सकते हैं। हमारे यहां से आपको नजर के विशेष ताबीज प्रदान की जाते हैं, जो आपको कुदृष्टि से बचाते हैं। वरिष्ठ ज्योतिषाचार्य पंडित डॉक्टर मदन मोहन पाठक मोबाइल नंबर 94 11703908
आज का दिन मेष सिंह धनु राशि को छोड़कर शेष सभी राशियों के लिए शुभ रहेगा,
आज सभी 12 राशियों के लोग भगवान श्री गणेश जी की पूजा अर्चना करें, भगवान श्री गणेश जी को तिल के लड्डू भोग लगाएं गौशाला में जाकर गौ माता को हरा चारा खिलाएं विशेष लाभ रहेगा।

