ॐ श्री गणेशाय नमः, श्री संवत् 2080, श्री शाके 1945,यह वर्ष पिंगल नाम संवत्सर, रवि दक्षिणायन हेमन्त ऋतु, मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष नवमी तिथि,पौष मास दिन 6 गते, गुरुवार, आनन्दादि योग मध्य मित्र नाम योग, चंद्रमा रात्रि में 10 बजकर 09 मिनट से मेष राशि में प्रवेश करेंगे, राहुकाल दिन दिन में 1 बजकर 23 मिनट से दिन में 2 बजकर 40 मिनट तक इस दौरान समस्त शुभ कार्य वर्जित रहेंगे। शुभ कार्य हेतु मुहूर्तराज अभिजित नक्षत्र प्रातः 11 बजकर 46 मिनट से 12 बजकर 27 मिनट तक इस दौरान समस्त शुभ कार्य संपन्न किए जा सकते हैं।
भारतीय वैदिक ज्योतिष संस्थानम वाराणसी का दशम दीक्षांत समारोह एवं अखिल भारतीय ज्योतिर्विदो का विद्वत अलंकरण समारोह दिनांक 17दिसम्बर2023 को सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।देश के विभिन्न प्रांतों कर्नाटक, गुजरात, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, उड़ीसा,उ.प्र,उ.ख., हिमाचल, हरियाणा, बिहार, नेपाल, बंगाल से पधारे अतिथि विद्वानो का सम्मान निर्देशिका डा.विजयलक्ष्मी गुप्ता ने किया। काशी दर्शन का पुण्य लाभ प्राप्त करते हुए सभी अतिथि अपने गृहनगर को प्रस्थान कर रहे हैं । संस्थान अपने सभी कार्यकर्ता, पदाधिकारीयो के सहयोग के लिए हृदय से आभारी हैं । काशी पुराधिपति प्रभु विश्वनाथ तथा माता अन्नपूर्णा के चरणों में संस्थान प्रणाम अर्पित करता है ।
मेष राशि आपका दिन मिश्रित फल सूचक है दौड़ भाग बनी रहेगी, कोई भी कार्य सोच समझकर ही करें जल्दबाजी में कोई निर्णय न लें, स्वास्थ्य नरम रहेगा, विरोधी सक्रिय रहेंगे।
वृषभ राशि दिन अच्छा है आज मांगलिक कार्य संपन्न होंगे संतान वर्ग से विशेष सहयोग प्राप्त होगा, व्यवसाय में उन्नति होगी सामाजिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी,मन प्रसन्न रहेगा।
मिथुन राशि आपका दिन अच्छा है आज आप प्रसन्न रहेंगे, आर्थिक पक्ष मजबूत होगा, व्यवसाय में विशेष सफलता मिलेगी, धार्मिक स्थल दर्शन का अवसर प्राप्त होगा।
कर्क राशि आपका दिन मंगलमय रहेगा, आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी, कोइ महत्वपूर्ण खुशखबरी प्राप्त होगी जिससे आपका मन प्रसन्न रहेगा, स्वास्थ्य अनुकूल रहेगा।
सिंह राशि आपका दिन सामान्य फलकारक है, स्वास्थ्य नरम रहेगा, विरोधी सक्रिय रहेंगे, लेन-देन में सावधानी बरतें, अजनबी लोगों पर भरोसा ना करें, जोखिम भरा काम न करें।
कन्या राशि आपका दिन मंगलमय है आज आप प्रसन्न रहेंगे, पदोन्नति संभव है,घर परिवार में प्रसन्नता का वातावरण बना रहेगा, विरोधी परास्त होंगे व्यापार में विशेष सफलता मिलेगी।
तुला राशि आपका दिन मंगलमय रहेगा, आर्थिक पक्ष मजबूत होगा, व्यवसाय में विशेष सफलता मिलेगी, चल अचल संपत्ति जुड़ सकती है, कार्यक्षेत्र आजीविका में लाभ होगा।
वृश्चिक राशि आपका दिन मंगलमय रहेगा, आज कोई महत्वपूर्ण खुशखबरी प्राप्त होगी, पारिवारिक जीवन में हर्ष उल्लास का वातावरण बना रहेगा, संतान वर्ग से विशेष सहयोग प्राप्त होगा।
धनु राशि आपका दिन सामान्य फलकारक है, अनावश्यक वाद-विवाद से दूर रहें, लेन-देन में सावधानी बरतें, अजनबी लोगों पर भरोसा ना करें, कानूनी उलझनों से दूर रहें।
मकर राशि आपका दिन मंगलमय रहेगा आर्थिक पक्ष सुदृढ़ होगा, विद्यार्थी वर्ग को प्रतियोगितात्मक परीक्षाओं में विशेष सफलता मिलेगी, मान-प्रतिष्ठा बढ़ेगी, पदोन्नति संभव है।
कुंभ राशि आपका दिन अच्छा है आज आप प्रसन्न रहेंगे, आर्थिक पक्ष मजबूत होगा, चल अचल संपत्ति का लाभ रहेगा, विरोधी परास्त होंगे, आर्थिक दृष्टि से दिन अच्छा है।
मीन राशि आपका दिन मंगलमय रहने वाला है, आज भौतिक सुख संसाधनों में वृद्धि होगी, पैत्रृक सुख संपत्ति का लाभ रहेगा, काफी समय से लंबित कार्य आज बनेगा।
आज सभी 12 राशियों के लोग भगवान श्री हरि विष्णु जी की पूजा अर्चना करें, विश्नु सहस्रनाम स्तोत्र का पाठ करें, गौशाला में जाकर गौ माता को पीला लड्डू खिलाए विशेष लाभ रहेगा।

