महाराष्ट्र में लॉकडाउन 1 जून तक बढ़ा दिया (Maharashtra Lockdown Extended Till 1 June) गया है. कुछ और नए नियम बनाए गए हैं. वहीं पुराने नियम पहले की तरह ही जारी रहेंगे. अब राज्य में आने वाले सभी लोगों को RT-PCR की नेगेटिव रिपोर्ट लाना जरूरी होगा. ये रिपोर्ट राज्य में एंट्री करने से 48 घंटे पहले की होनी (RT-PCR Report Mandatory) जरूरी है. पहले यह नियम राज्य में सेंसिटिव जगहों से आने वाले लोगों के लिए लागू था लेकिन अब पूरे देश से आने वालों पर यह नियम लागू किया गया है.
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे के मुताबिक, राज्य के कई जिलों में लगातार कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. यही वजह है कि फिर से लॉकडाउन को बढ़ाने का प्रस्ताव दिया गया था. कैबिनेट मीटिंग में कहा गया था कि संक्रमण को देखते हुए अगले 15 दिनों के लिए लॉकडाउन को फिर से बढ़ा दिया जाए. कैबिनेट मीटिंग में लॉकडाउन नियमों को 16 से 30 मई तक बढ़ाए जाने का प्रस्ताव दिया गया था. बता दें कि शनिवार को पिछले लॉकडाउन का समय खत्म हो रहा है