अल्मोड़ा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट द्वारा विशेष पहल के अंतर्गत जनपद के समस्त युवाओं छात्र छात्राओं के जीवन को बर्बाद होने से बचाने के लिए नशे के सौदागरों तस्करों पर सभी थाना प्रभारियों से कड़ी नजर रखने को कहा गया है उन्होंने स्लोगन दिया है अल्मोड़ा को नशामुक्त बनाना है, युवाओं का जीवन बचाना है। कोरोना के साथ-साथ नशे पर भी अल्मोड़ा पुलिस सजग है इसी निर्देश के चलते लगातार नशे के सौदागर पुलिस की गिरफ्त में आ रहे हैं 12 /5/2021 को ताकुला चौकी प्रभारी सुरेन्द्र रिंग्वाल द्वारा एक वाहन संदेह के आधार पर यूके 04 यू 3905 सैरवले बीट कार को चैक किया गया जिसमें पवन जोशी पुत्र स्व रमेश चंद्र जोशी अमखोली पो ताकुला निवासी, जगदीश चन्द्र लोहनी पुत्र स्व जीवन चंद्र लोहनी ताकुला थाना सोमेश्वर के कब्जे से 08.39 ग्राम स्मैक अनुमानित कीमत 90000 रुपए बरामद किया गया
दोनों युवक स्मैक खरीद पर लाये थे और अन्यत्र बैचने के फिराक में थे । पुलिस ने इन पर महामारी के साथ साथ तस्करी की सभी धाराओं के अंतर्गत अभियोग दर्ज कर लिया है पुलिस टीम में उ0नि सुरेन्द्र रिंग्वाल चौकी प्रभारी ताकुला, हे0 कानि0 उमेश लोहनी,कानि0 भूपेंद्र कुमार मौजूद थे

