पिंजरा तोडक़र भागा गुलदार फिर हुआ कैद, रेस्क्यू सेंटर भेजा
हरिद्वार। हरिद्वार जिले के धनौरी में वन विभाग की ओर से लगाया गए पिंजरे में गुलदार कैद हो गया। पिछली बार यह गुलदार पिंजरा तोडक़र फरार हो गया था, पकड़े गए गुलदार को वनकर्मियों ने रेस्क्यू सेंटर चिडिय़ापुर भेज दिया है, वहां से उसे जंगल मे छोड़ा जाएगा। धनौरी क्षेत्र में काफी समय से गुलदार को देखा जा रहा था। करीब एक माह से वन विभाग गुलदार को पकडऩे के लिए धनौरी क्षेत्र के अलग अलग गांव में पिंजरा लगा रहा था, लेकिन शातिर गुलदार पिंजरा देखकर हर बार अपनी जगह बदल रहा था। 26 अप्रैल को देर रात वन विभाग की टीम ने गुलदार को पकडऩे के लिए धनौरी में रतमऊ नदी किनारे वन गुज्जरों के डेरो के पास पिंजरा लगाया था। इसमें गुलदार कैद हो गया था। गुस्साए गुलदार ने पिंजरे के दो सरिये तोड़ दिए थे और भीड़ के ऊपर से छलांग लगाकर मौके से जंगल के रास्ते फरार हो गया था। तभी से वन विभाग की टीम पिंजरे से फरार हुए गुलदार को पकडऩे के लिए प्रयास कर रही थी। बुधवार को वन विभाग की टीम को बड़ी कामयाबी हाथ लगी और पिंजरा तोडक़र फरार हुआ गुलदार एक बार फिर से पिंजरे में कैद हो गया। गुलदार के पकड़े जाने की खबर लगते ही धनौरी क्षेत्र के ग्रामीणों ने राहत के सांस ली। इस बावत वन क्षेत्राधिकारी मयंक अग्रवाल ने बताया कि करीब एक माह से ग्रामीणों को खेतों में गुलदार देखे जाने की चर्चाएं धनौरी क्षेत्र में चल रही थी पहली बार यह गुलदार किसी कारणवश पिजरे से फरार होने में सफल गया था, लेकिन बुधवार को एक बार फिर यह गुलदार पिंजरे में कैद हो गया गुलदार को चिडिय़ापुर के रेस्क्यू सेंटर भेजा गया है विशेषज्ञों की टीम उसे जंगल मे छोड़ेगी।

