राज्य में बुधवार को भी 7749 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 109 संक्रमितों की मौत हुई है।
देहरादून जिले में सबसे अधिक 2352 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। ऊधमसिंह नगर में 924, हरिद्वार में 913, नैनीताल में 886, उत्तरकाशी में 592, पौड़ी में 427, टिहरी में 385, अल्मोड़ा में 305, रुद्रप्रयाग में 232, चमोली में 203, चंपावत में 200, पिथौरागढ़ में 173, बागेश्वर जिले में 157 संक्रमित मिले हैं।

