महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (CM Uddhav Thackeray) को पत्र लिखकर दरगाह और अन्य सामुदायिक धार्मिक स्थानों को 50 प्रतिशद के साथ दोबारा खोलने का आग्रह किया है| यह पत्र माहिम दरगाह की ओर से लिखा गया है| इस पत्र को मुख्यमंत्री कार्यालय ने आगे की कार्रवाई के लिए पत्र को आपदा प्रबंधन और शहरी विकास विभाग के पास भेजा है| महाराष्ट्र में कोरोना महामारी की दूसरी लहर के मामलों में कमी आने के बाद राज्य में पाबंदियों में थोड़ी ढील दी गई है| राज्य को पाँच चरणों में खोला जा रहा है|

