डोज उपलब्ध 250 भीड़ जुटी 1000प्रदेश के छिंदवाड़ा में 1 जुलाई को कोरोना वैक्सीनेशन (MP Vaccination) के दौरान बूथ में भगदड़ मचने का वीडियो सामने आया है, बताया जा रहा है कि वैक्सीन की सिर्फ 250 डोज के लिए करीब 1000 से ज्यादा लोगों की भीड़ वैक्सीनेशन सेंटर (Mob In vaccination Centre) पहुंच गई थी. जिसकी वजह से लोग एक दूसरे के ऊपर गिर पड़े. इस मामले पर अब पूर्व सीएम कमलनाथ की प्रतिक्रिया सामने आई है।बतादें कि छिंदवाड़ा के सौंसर के लोधीखेड़ा कम्युनिटी भवन में 1 से 3 जुलाई तक वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है. यहां पर एक दिन में 250 लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य सरकार की तरफ से रखा गया है. लेकिन पहले ही दिन हजार से ज्यादा लोग वहां पहुंच गए. भीड़ बढ़ता देखकर प्रशासन की तरफ से कम्युनिटी सेंटर का शटर निरा दिया गया. जिससे और लोग वहां इकट्ठा न हो सकें. इस बीच वहां लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया और शटर खोलकर भीतर घुस गए.

