पुणे– अनलॉक की प्रक्रिया से गुजर रहे पुणे में फिर वीकेंड लॉकडाउन लगाने का फैसला किया गया है. पुणे म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन ने कोविड-19 (Covid-19) के प्रसार की जांच करने के लिए यह कदम उठाया है. वीकेंड्स पर गैर-जरूरी दुकानें बंद रहेंगी. आदेश के मुताबिक, पीएमसी ने रात 10 बजे के बाद बगैर किसी वैध कारण के घूमने-फिरने पर भी पाबंदी लगा दी है. हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि दोबारा लगाई गई पाबंदियां कब तक चलेंगी।पीएमसी आयुक्त विक्रम कुमार ने शुक्रवार को आदेश जारी किए. इसमें कहा गया है कि गैर-जरूरी सामान वाले स्टॉल और दुकानें, मॉल, सैलून, ब्यूटी पार्लर, स्पा, बार और फूड कोर्ट्स वीकेंड्स को बंद रहेंगे. ये पाबंदियां पीएमसी, पुणे कैंटॉनमेंट बोर्ड, किर्की कैंटॉनमेंट बोर्ड क्षेत्र में जारी रहेंगी।

