बागेश्वर–सूत्रों के अनुसार पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण और उनके तीन साथी पिछले तीन दिन से किलपारा नामक गांव में फंसे हुए हैं। फर्स्वाण ने बताया क्षेत्र की सभी सभी सड़कें मूसलाधार बारिश के चलते बंद हैं। और भारी बारिश हो रही है । लगातार तीन दिन से यहां फसने के कारण उनके पास आर्थिक कमी हो गई है ।इस क्षेत्र में संचार सेवा के अलावा बिजली, पानी की व्यवस्था भी ठप्प हो गई है। उन्होंने सड़कों को खोलने के लिए लोडर मशीनें लगाने की मांग की है।
शनिवार को पूर्व विधायक फर्स्वाण ने फोन पर बताया कि वह बदियाकोट से चार किमी खड़ी चढ़ाई चढ़कर विनायक पहुंचे। यहां मोबाइल में टावर आए और कई बार मिलाने के बाद वह सूचना दे सके हैं। उन्होंने कहा कि बादियाकोट-किलपारा सड़क कई स्थानों पर बंद हो गई है। इसके अलावा क्षेत्र में अन्य सड़कें भी बंद हैं। उनका वाहन भी खड़ा हो गया है और वह पिछले तीन दिन से यहां फंसे हुए हैं। जेब में पैंसे भी नहीं बचे हैं। उन्होंने कहा कि पीएमजीएसवाइ जिला प्रशासन को गलत रिपोर्ट दे रहा है। जबकि यहां अभी तक सड़क खोलने के लिए एक भी मशीन नहीं लगी है। संचार सेवा भी पूरी तरह ठप है और बिजली भी नहीं है। डीएम कार्यालय में भी उन्होंने सूचना दी है। कपकोट क्षेत्र के एसडीएम प्रमोद कुमार ने कहा कि सड़कों को खोलने के लिए प्रयास जारी है परन्तु तेज वारिस के चलते कार्य में रुकावट आ रही है

