जून से गूगल फोटो पर लगेगा चार्ज
गूगल के अनुसार अगले माह से अपने गूगल फोटो सर्विस के लिए यूजर्स से पैसा वसूलेगा. हालांकि गूगल से साफ किया है कि 1 जून से पहले 15जीबी स्टोरेज पर कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा. यानी यूजर्स अगले माह तक अपने लिए किसी दूसरे क्लाउड सर्विस में आराम से माइग्रेट कर सकते हैं. अगर यूजर्स को 15GB से एक्स्ट्रा डेटा की जरूरत होती है, तो उन्हें प्रतिमाह के हिसाब से 1.99 डॉलर शुल्क देना होगा. कंपनी की तरफ से इसे Google One नाम दिया गया है. जिसका वार्षिक सब्सक्रिप्शन चार्ज 19.99 डॉलर है. यूजर्स को नई फोटो और वीडियो को स्टोरेज के लिए चार्ज देना होगा. पुराने फोटो पहले की तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर रहेंगी.