गुजरात में कोरोना महामारी का खतरा कम होते जा रहा है।ऐसे में राज्य सरकार ने कोरोना की दूसरी लहर के कम होते खतरे को देख अनलॉक की तैयारी शुरू कर दी है। जिसमें सरकार ने कई बड़े फैसले लिए है। गुजरात सरकार ने फैसला लिया है कि 7 जून 2021 से सभी प्राइवेट और सरकारी कार्यालयों को 100 फीसदी के साथ खोले जाएँगे।राज्य में आज भी सभी दुकानें सुबह 9 बजे शाम 6 बजे की बीच खुल रहे हैं वहीँ होटल और रेस्टोरेंट से होम डिलिवरी का समय रात 10 बजे तक जारी रहेगा इसके अलावा 4 जून से 11 जून तक सभी जिलों में नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा।

