मुख्य संवाददाता राजकुमार केसरवानी की रिपोर्ट
हल्द्वानी,प्रमुख राज्य आंदोलन कारी हुकम सिंह कुंवर ने कहा कि जिस राज्य के निर्माण के लिए चले आंदोलन मै मडुवा झीगोरा खाएंगे उत्तराखण्ङ बनाएंगे,जय बद्री जय केदार उत्तराखण्ङ दे सरकार,लाठी गोली खाएंगे उत्तराखण्ङ बनाएंगे जैसे नारे लगाते हुए आंदोलनकारी शहीद हुए हों ,उस राज्य मै 20 साल बाद सरकार मै आने के लिए पार्टियां कह रही हैं हमको वोट दो बिजली पानी फ्री देंगे,हमको शर्म आती है हमको नहीं चाहिए तुम्हारा फ्री बिजली पानी,कुंवर ने कहा कि बड़ा दुर्भाग्य है किसी भी पार्टी ने यह नहीं कहा हमारी सरकार आएगी तो हम शहीदों के सपनों की राजधानी गैरसैंण बनाएंगे,यह नहीं कहा कि पलायन बेरोजगारी खतम करेंगे,शहीदों के सपनों का राज्य बनाएं,शिक्षा स्वास्थ्य सड़क देंगे,राज्य का भू कानून बनाएंगे,हिमाचल की तर्ज पर काम करेंगे,उन्होंने दुखी मन से कहा कि हम भिकारी नहीं है हमारे पूर्वजों ने कभी बिजली पानी की परवाह नहीं की ,नदी नौ लों, से पानी पिया, चीड़ के छिलके से रोशनी ली,कुंवर ने चिंता प्रकट करते हुए कहा मुफ्त बिजली पानी के चक्कर मै राज्य गलत दिशा मै न चले जाए,सभी राजनैतिक पार्टियां राज्य की बदहाली करने की कोशिश मै है,मुफ्त बिजली पानी के नाम पर राज्य के मुख्य मुद्दे राजधानी,पलायन बेरोजगारी ,महंगाई हाशिए मै चले गए हैं,उन्होंने कहा कि राज्य आंदोलनकारी जन जागरण अभियान चलाएगा ,उसमें हमारा,, नारा होगाl1 , नहीं चाहिए मुफ्त बिजली पानी ,रोको रोको पलायन और जवानी,2=आज दो अभी दो गैरसैंण राजधानी दो,3, राज्य मै धारा 371 लागू हो,4 हर घर को रोजगार दो