कोरोना महामारी की वजह से इंटरनेशनल यात्री उड़ानों (International Passenger Flights) पर लगाई गई रोक को अब 31 जुलाई 2021 तक बढ़ा दिया है| इस बात की जानकारी विमानन नियामक डीजीसीए (DGCA) ने आज दोपहर दी है| डीजीसीए ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि सक्षम प्राधिकरण हर मामले पर गौर करते हुए चयनित मार्गों पर इंटरनेशनल उड़ानों पर अनुमति दी जा सकती है| भारत में कोरोना महामारी के कारण 23 मार्च 2020 से आंतरराष्ट्रीय उड़ानों को निलंबित किया था| लेकिन वंदे भारत मिशन के तहत जुलाई 2020 से चयनित देशों के बीच एयर बबल के जरिए उड़ाने चलाई गई|

