मुख्य संवाददाता राजकुमार केसरवानी
आज हल्द्वानी में जत्थेदार श्री अकाल तखत साहिब अमृतसर सिंह साब ज्ञानी हरप्रीत सिंह जी एवं तखत श्री दमदमा साहिब के हेड ग्रंथि सिंह साहब ज्ञानी जगतार सिंह जी का हल्द्वानी ठंडी सड़क स्थित दलजीत सिंह चड्ढा के निवास श्री हरगोविंद निवास पर पहुंचने पर हल्द्वानी सिख समाज द्वारा स्वागत किया गया अपने उत्तराखंड भ्रमण के दौरान उन्होंने आम संगतो से पर्यावरण की रक्षा हेतु पीपल व् ऑक्सीजन देने वाले वृक्षों का वृक्षारोपण करने का आग्रह किया एवं उत्तराखंड की पवित्र नदियों को प्रदूषण मुक्त रखते हुए स्वच्छ रखने की अपील की वाह वर्तमान में जम्मू कश्मीर में सिख व हिंदू बालिकाओं का जबरन धर्मांतरण कर विवाह का पुरजोर विरोध किया ऐसे कृतियों की निंदा की गई ताथा कश्मीर घाटी में रह रही अल्पसंख्यक समुदाय की सुरक्षा हेतु कड़े निर्देश देने की भारत सरकार से मांग की गई सिंघ साहब का स्वागत करने में राष्ट्रीय सिख संगत नैनीताल के जिला अध्यक्ष अमरजीत सिंह बोपाराए किसान नेता प्रताप सिंह सिद्धू व्यापारी नेता हरजीत सिंह चड्ढा दलजीत सिंह खालसा गुरचरण सिंह बत्रा इंदरप्रीत कौर इनप्रीत कौर आलोक शुक्ला नीरज गोस्वामी इंदरजीत कौर अजीत सिंह आदि उपस्थित थे

