कोरोना महामारी के बीच केरल में जीका वायरस का भी खतरा बढ़ने लगा है। स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा कि राज्य में जीका वायरस के कुल पॉजिटिव मामले 40 हैं। हमारा विभाग हाई अलर्ट पर है और स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहा है। कोविड के लिए, हमने हमेशा मामलों की संख्या को चिकित्सा क्षमता से कम रखने की कोशिश की है। उन्होंने आगे कहा कि केरल में ऑक्सीजन की कमी से किसी की मौत नहीं हुई। केरल के पड़ोसी राज्य कर्नाटक ने जीका वायरस से निपटने के लिए गाइडलाइंस भी जारी कर दी है।