कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बीच देश में कोरोना वैक्सीनेशन भी तेजी से किया जा रहा है| केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि भारत में कोरोना टीकाकरण का काम दिसंबर 2021 से पहले पूरा कर लिया जाएगा| स्वास्थ्य मंत्रालय ने अब तक वैक्सीन की 216 करोड़ खुराक के उत्पादन का रोडमैप तैयार किया है| केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज कहा कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास फिलहाल 1.84 करोड़ से ज्यादा कोरोना वैक्सीन उपलब्ध है| मंत्रालय ने आगे कहा कि अगले तीन दिनों में तीन लाख वैक्सीन की खुराक दी जाएगी|

