दतिया/भिण्ड (मप्र), 20 मई. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के दतिया एवं भिण्ड (Bhind) जिलों में कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों को पुलिस ने नागिन डांस (Nagin Dance) करने एवं मेढ़क दौड़ (Frog Race) लगाने की सजा दी. दतिया (Datia) जिले के राजगढ़ चौराहे पर पुलिसकर्मियों ने कोरोना कर्फ्यू (Corona Curfew) के दौरान घर से बेवजह निकल रहे लोगों को सजा के तौर पर पहले उठक-बैठक लगवाई और उसके बाद नागिन डांस करवाया. पुलिसकर्मियों ने फिर उन्हें समझा-बुझाकर छोड़ दिया. इसका वीडियो किसी ने सोशल मीडिया (Social Media) पर डाल दिया है.

