आज का पंचांग वैशाख शुक्ल पक्ष नवमी तिथि सिद्धि योग शुक्रवार ज्येष्ठ मास दिन 8 गते चंद्रमा सिंह राशि पर स्थित रहेंगे *राहुकाल प्रातः 10:30 से 12:00 तक शुभ कार्य वर्जित* *आज का विशेष* सीता जयंती आज बारह राशियों का दैनिक राशिफल क्रमश++++++++++ *मेष राशि* सोचे हुए काम बनेंगे पूरब दिशा की यात्रा संभव व्यापार में सफलता मिलेगी स्वास्थ्य अनुकूल रहेगा पदोन्नति संभव है समाज में मान-सम्मान बढ़ सकता है वाहन सुख मिलेगा। *वृषभ राशि* निराशा रहेगी घर पर वैचारिक मतभेद रहेंगे उतार चढ़ाव देखने को मिल सकता है आर्थिक स्थिति मध्यम रहेगी स्वजनों से विरोध रहेगा लेने देन में सतर्कता बरतने की जरूरत है। *मिथुन राशि* मिश्रित फल सूचक दिन रहेगा दायित्वों की पूर्ति होगी सुखद समाचार मिलेगा उच्च स्तरीय लोगों से मुलाकात संभव प्रेम प्रसंग में सफलता मिलेगी स्वास्थ्य अनुकूल रहेगा। *कर्क राशि* विशेष रूप से अच्छा दिन रहेगा दायित्वों का निर्वहन भली भांति निभाने में सक्षम रहेंगे लंबित कार्य बनेगा जमीन जायदाद सम्बन्धी लाभ। *सिंह राशि* सफलता आपका इंतजार कर रही है आर्थिक स्वावलंबन योजना बनेगी आत्मविश्वास बढ़ेगा स्वास्थ्य अनुकूल रहेगा वाहन सुख मिलेगा धार्मिक मांगलिक कार्य संभव हैं। *कन्या राशि* जल्दबाजी में कोई निर्णय ना लें वाहन संचालन में सावधानी बरतने की जरूरत है वाणी पर संयम रखें अजनबी लोगों पर भरोसा ना करें आर्थिक स्थिति मध्यम रहेगी स्वजनों से विरोध रहेगा लेने देन में सतर्कता बरतने की आवश्यकता है।। *तुला राशि* आपका दिन मंगलमय रहेगा उत्साह से भरे रहेंगे लंबित कार्य बनेगा गाड़ी वाहन सुख व्यापार में लाभ समाज में मान-सम्मान प्राप्त होगा विरोधी शांत रहेंगे स्वास्थ्य अनुकूल रहेगा ।।***,@@@@ *वृश्चिक राशि* दिन उत्तम है पैतृक संपत्ति में वृद्धि होगी स्वजनों का सहयोग मिलेगा पारिवारिक सुख मिलेगा धार्मिक मांगलिक कार्य संभव हैं कानून सम्बन्धी लाभ रहेगा विवाद खत्म हो जायेंगें दिन अनुकूल है।। *धनु राशि* आप आज चहुंमुखी विकास प्राप्त करने में सक्षम रहेंगे स्वास्थ्य अनुकूल रहेगा आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी परिवार में सुख शांति रहेगी मांगलिक कार्य संभव हैं मित्रों का सहयोग मिलेगा शत्रु परास्त होंगे दिन अनुकूल है। **मकर राशि** धैर्य से काम करें जल्दबाजी न करें अप्रिय समाचार मिलेगा आर्थिक हानि संभव वाद विवाद से बचें अनावश्यक यात्रा संभव व्यापार मध्यम रहेगा।। *कुंभ राशि* मिश्रित फल सूचक दिन है मिला जुला असर रहेगा सामान्यतया आर्थिक स्थिति मध्यम रहेगी स्वजनों से मिलाप होगा स्वास्थ्य ठीक रहेगा गुप्त शत्रु हावि हो सकते हैं पारिवारिक जीवन में उलझनें बढ़ सकती हैं। *मीन राशि* शासन सत्ता का विशेष लाभ रहेगा पदोन्नति संभव व्यापार में लाभ भूमि प्रोपर्टी डीलर को लाभ होगा स्वास्थ्य अनुकूल रहेगा उत्तर दिशा में यात्रा संभव अच्छे परिणाम सामने आयेंगे।। **** आज का विशेष उपाय बारह राशियों के लिए आज आप सभी बारह राशियों के लोग माता सीता जयंती पर सीता माता की पूजा अर्चना करें तत्पश्चात गरीब को सफेद बस्त्र चावल दक्षिणा दान करें मीठा भोजन करें मां बहन बेटी पत्नी इन सबका सम्मान करें अच्छा रहेगा वरिष्ठ ज्योतिषाचार्य पंडित डा मदन मोहन पाठक पीली कोठी हल्द्वानी मोबाइल नम्बर 9411703908 हमारे यहां से आप बृहद कुंडली निर्माण लघु पत्रिका निर्माण भविष्यफल बच्चों के ताबीज आनलाइन अनुष्ठान पूजा अर्चना संकल्प ले सकते हैं

