बागेश्वर जिले के गरुड़ छेत्र में सिरकोट पतरखानी के समीप कालीगधेरे से अज्ञात लाश बरामद अभी तक शिनाख्त नहीं पुलिस मौके पर पहुंच कर हर पहलू पर कर रही है ।डंगोली जीवन सिंह चुफाल ने बताया कि आज सुबह एक व्यक्ति ने उन्हें फोन से सूचना दी कि सिरकोट-पत्थरखानी मोटरमार्ग पर पत्थरखानी गधेरे में एक व्यक्ति अर्द्घनग्न अवस्था में पड़ा हुआ है। जिसकी उम्र लगभग 60 वर्ष के आसपास प्रतीत होती है। आसपास के ग्रामीणों को शव की पहचान के लिए बुलाया गया, मगर किसी ने भी पहचानने से इंकार कर दिया। उन्होंने बताया कि शिनाख्त कराने की कोशिश की गई, किंतु अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है। चौकी इंचार्ज ने बताया कि शव कब्जे में ले लिया है और मृतक के शरीर में खरोंच व सिर में चोट लगी है। उन्होंने आशंका जताई कि शायद गधेरे में बहने से चोट लगी हो। उन्होंने बताया कि शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए ।