भारत में कोरोना मामलों में लगातार कमी देखी जा रही है. सोमवार को दर्ज किए गए आंकड़ों के अनुसार कल लगभग 72 दिनों बाद संक्रमितों के सबसे कम मामले दर्ज किए गए थे. दैनिक पॉजिटिविटी रेट 5 प्रतिशत से कम है, जो लगातार 21 दिनों से 10 प्रतिशत कम है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 95.26 प्रतिशत हो गया है. रविवार को कोरोना वायरस के लिए 14,92,152 लाख से ज्यादा नमूनों की जांच की गई, जिसे मिलाकर अब तक कुल 37,96,24,626 कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं

