भारत में कोविशील्ड वैक्सीन (Covishield vaccine) की पहली और दूसरी डोज के बीच 6 से 8 हफ्तों के गैप को बढ़ाकर 12 से 16 हफ्ते कर दिया गया है. माना जा रहा है कि ऐसा ब्रिटेन और विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की सलाह पर किया गया है. ब्रिटेन और WHO ने दो डोज के बीच क्रमशः 4 से 12 सप्ताह और 8 से 12 सप्ताह के गैप की सलाह दी. दूसरी ओर, 30 अप्रैल को स्पेन ने वैक्सीन को लेकर अपने राष्ट्रीय दिशानिर्देशों को संशोधित किया. स्पेन ने कहा कि 60 साल से अधिक उम्र के जिन लोगों को पहली डोज मिल चुकी है, उन्हें दूसरी डोज 12 से 16 हफ्ते के गैप पर लेनी चाहिए.

