देश प्रदेश में कोरोना महामारी के दौर में जहां रोजाना देश में हजारों मौतें हो रही है लोगों में भय का वातावरण बना है ऐसे में मौतों का सही आंकड़ा भी छुपाने की कोशिश कुछ अस्पतालों द्वारा की जा रही है जो बेहद चिंताजनक है वहीं प्रदेश में भी मौतों का सिलसिला जारी है। अब समय—समय पर मौत को लेकर जारी किये जा रहे आंकड़ों पर संदेह भी व्यक्त किया जा रहा है।
इसी बीच हरिद्वार के बाबा बर्फानी हॉस्पिटल प्रशासन पर आरोप लगा है । कि इस अस्पताल ने कोरोना से हुई 65 मरीजों की मौत का मामला ही छुपा दिया। जबकि इसके लिए साफ निर्देश हैं कि मौतों की सूचना 24 घंटे के भीतर राज्य कोविड कंट्रोल रूम में देनी अनिवार्य होती है। परंतु अस्पताल द्वारा कोरोना संक्रमितों की मौतों का खुलासा पूरे 19 दिन बाद किये जाने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया सूत्रों के अनुसार कि अस्पताल में 25 अप्रैल से 12 मई तक उपचार के दौरान 65 कोरोना मरीजों की मौत हुई थी।इस पर राज्य कोविड कंट्रोल रूम के चीफ आपरेटिंग आफिसर डॉ. अभिषेक त्रिपाठी का कहना है कि कोरोना मरीजों की मौत की सूचना समय पर न देने के मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है। मामले की जांच की जा रही है इस पर जो भी आवश्यक कार्रवाई ठीक समझ आयेगी की जायेगी