अल्मोड़ा दिनांक 13.05.2021 को सुनील बिष्ट थानाध्यक्ष लमगड़ा को जैसे ही सूचना मिली कि थाना क्षेत्रान्तर्गत में दो महिलाएं जो अकेली निवास करती है कोई देखरेख नहीं करने वाला है, घर में राशन की दिक्कत है, थानाध्यक्ष लमगड़ा सुनील सिंह बिष्ट “मिशन हौसला” के तहत उक्त महिलाओं के घर राशन लेकर पहुंचे तथा कुशल क्षेम पूछ, राशन देकर जरूरतमंद महिलाओं की सहायता* की तथा अन्य खाद्य सामाग्री की आवश्यकता होने पर अवगत कराने हेतु कहा गया।