महाराष्ट्र में करीब 3 महीनों में कोरोना के सबसे कम मामले, पिछले 24 घंटे में 233 मरीजों की मौत
15.97 फीसदी पर बना हुआ ह केस 1,85,527 रह गए हैं. जबकि रविवार को पिछले 24 घंटों के दौरान 14,433 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई महाराष्ट्र में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू की गई है
मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना के रविवार को 12,557 नए कोरोना के मामले मिले हैं, जो करीब तीन माह में सबसे कम मरीज हैं. महाराष्ट्र में 233 कोरोना मरीजों की मौत पिछले 24 घंटे के दौरान हुई है. राज्य में कोरोना की मृ्त्यु दर 1.72 फीसदी पर है. जबकि पॉजिटिविटी रेट 15.97 फीसदी पर बना हुआ है. महाराष्ट्र में एक्टिव केस 1,85,527 रह गए हैं. जबकि रविवार को पिछले 24 घंटों के दौरान 14,433 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई. राज्य में रिकवरी रेट 95.05 फीसदी है.
महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों में आई कमी के बाद अनलॉक की प्रक्रिया शुरू की गई है. कुल 5 लेवल में यह अनलॉक किया जा रहा है और हर एक शहर या जिले में पॉजिटिविटी दर और ऑक्सीजन बेड के आधार पर ही छूट दी जा रही है. दो महीनों से अधिक समय तक महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी के वजह से लगी पाबंदी के बाद, राज्य सरकार ने नए आदेश जारी कर अनलॉक की प्रक्रिया शुरू की है.

