हल्द्वानी,7 जून,देवभूमि उद्योग व्यापार मण्डल ने आज हीरानगर स्थित न्याय देवता गोलज्यु के मन्दिर मै अर्जी लगाकर न्याय की गुहार लगाई ,न्याय देवता से इस महामारी से छुटकारे व सरकार को सद्बुद्धि देने की प्रार्थना की गई,इस अवसर पर संस्थापक अध्यक्ष हुकम सिंह कुंवर ने कहा कि हम व्यापारियों कि समस्याओं के लिए लंबे समय से संघर्ष कर रहे है,सरकार के कान मै जूं तक नहीं रेंग रही है, मुख्यमंत्री,मंत्रियों,मुख्यसचिव, डी एम, एसडी एम,सभी को ज्ञापन दे चुके है, पक्ष विपक्ष सभी से मील चुके है,कई बार शांत प्रिय आंदोलन कर चुके है,सरकार व्यापारियों की एक नहीं सुन रही है,इसी लिए आज हमने सबसे बड़े दरबार मै अर्जी लगाकर न्याय की गुहार लगाई है,न्याय देवता हमेशा अपनी प्रजा को न्याय देता है ऐसी मान्यता है,थक हार के व्यक्ति न्याय देवता के दरबार मै जाता है हमने भी यही किया,हमको भरोसा है शीघ्र न्याय मिलेगा, प्रदेश अध्यक्ष हुकुम सिंह कुंवर के नेतृत्व में गोलजू महाराज को अर्जी लगाईउन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री दिल्ली के इसारे पर काम करते है ,अफसरशाही बेलगाम हो चुकी है,जनता परेशान है,इधर प्रदेश महामंत्री राजकुमार केसरवानी के नेतृत्व में उप जिलाधिकारी विवेक राय को ज्ञापन सौंपा कॉर्डिनेटर जगमोहन चिल वाल, प्रदेश महामंत्री राजकुमार केसरवानी, जिला अध्यक्ष राकेश बेलवाल, युवा मण्डल अध्यक्ष अतुल गुप्ता, संजय परगाई, जतिन अग्रवाल, उमेश बेलवाल,सुमित साहू, वैभव गुप्ता,
उदय गुप्ता सामिल थे, इससे पहले एक ज्ञापन प्रधान मंत्री को भी उपजिलाधिकारी के माध्यम से भेजा गया,

