सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
गत दिवस आये आंधी-तूफान से यहां रेलाकोट गांव में एक विशाल पेड़ एक मकान पर जा गिरा, वहीं एक भारी पत्थर आवास की छत को चीरता हुआ भीतर दाखिल हो गया। जब यह हादसा हुआ तब वहां दो बच्चे सो रहे थे, संयोग से वह इस हादसे में बाल-बाल बच गये। धर्मनिरपेक्ष युवा मंच ने मामले में पहल करते हुए वन महकमे को ज्ञापन देते हुए इलाके में आवासों के निकट बने विशाल पेड़ों को हटाये जाने की मांग की।
जानकारी के अनुसार हवालबाग विकास खंड के रेलाकोट गांव में गत दिवस आंधी-तूफान से मोहन कुमार के निवास में मकान से 50 मीटर ऊपर स्थित पेड़ जड़ से उखड़कर मकान की छत पर गिर गया। साथ ही पेड़ की की जड़ में स्थित 25-30 किलो का बड़ा पत्थर मकान की छत को तोड़ता हुआ घर मे घुस गया। हादसे के वक्त दो बच्चे घर मे सो रहे थे। दोनो बच्चे पत्थर की चपेट में आने से बाल-बाल बचे।

धर्मनिरपेक्ष युवा मंच के समन्वयक ग्राम प्रधान उमेश नैनवाल, संयोजक विनय किरौला आदि ने हादसे की जानकारी राजस्व विभाग को दी। मकान स्वामी मोहन कुमार ने बताया कि उनके घर के ऊपर 7-8 पेड़ हैं जो कभी भी गिर सकते हैं, जिससे भविष्य में भी हादसा का अंदेशा है। जिसके बावत उन्होंने 2010 से मकान के ऊपर स्थित खतरनाक स्थिती में पहुच चुके इन 7-8 पेड़ों को कटवाने के कई ज्ञापन सम्बंधित विभागों को दिए हैं। इसके बावजूद ये पेड़ आज तक नही कट पाए हैं।
धर्मनिरपेक्ष युवा मंच के समन्वयक ग्राम प्रधान उमेश नैनवाल के नेतृत्व में मंच के सदस्य व ग्रामीणों ने डीएफओ अल्मोड़ा को ज्ञापन दे इन पेड़ों से होने वाले खतरे को देखते हुए तुरंत कटवाने की मांग की है। क्षेत्र की रेंजर ने आश्वासन दिया है कि 10 दिनों में इन पेड़ों को हटाया जाएग।
ज्ञापन देने वालो में मंच के समन्वयक ग्राम प्रधान उमेश नैनवाल, मोहन कुमार, उपप्रधान माट मोहन मेहरा, मंच के संयोजक विनय किरौला, मीडिया समन्वयक मयंक पंत, पवन मुस्यूनी, वीरेंद्र राम आदि शामिल थे।https://www.youtube.com/subscribe_embed?usegapi=1&channelid=UCCITOeckqaDGj1j4WTdb11A&layout=full&theme=dark&count=hidden&origin=https%3A%2F%2Fwww.creativenewsexpress.com&gsrc=3p&ic=1&jsh=m%3B%2F_%2Fscs%2Fapps-static%2F_%2Fjs%2Fk%3Doz.gapi.en.RrjSsKk8Szw.O%2Fam%3DAQ%2Fd%3D1%2Fct%3Dzgms%2Frs%3DAGLTcCPwd_oodKkRT_hYRO1I-9xRcQV4oQ%2Fm%3D__features__#_methods=onPlusOne%2C_ready%2C_close%2C_open%2C_resizeMe%2C_renderstart%2Concircled%2Cdrefresh%2Cerefresh%2Conload&id=I0_1618978299343&_gfid=I0_1618978299343&parent=https%3A%2F%2Fwww.creativenewsexpress.com&pfname=&rpctoken=57960724

