देहरादून प्रदेश में मौसम विभाग में पूर्वानुमान जारी करते हुए सत्रह जुलाई तक मौसम की जानकारी देते हुए अगले पांच दिनों तक उत्तराखंड में भारी बारिश की संभावना संभावना व्यक्त की है जिसके चलते तेरह जुलाई यानी आज रेड अलर्ट जारी किया गया है चौदह जुलाई पंद्रह जुलाई सोलह जुलाई और सत्तर जुलाई को येलो अलर्ट रहेगा।जनपद स्तर पर मौसम की चेतावनी जारी करते हुए उत्तराखंड मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है जिसमें आज देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, टिहरी जनपदों में आकाशीय बिजली गिरने के साथ साथ भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना जताई गई है। इसके अलावा अगले चार दिनों तक राज्य के विभिन्न जिलों में येलो अलर्ट जारी करते हुए बौछार, आकाशी बिजली चमकने के साथ-साथ भारी वर्षा की संभावनाएं भी जताई गई है।

