देहरादून प्रदेश में कोरोना के मामलों में भारी गिरावट आ चुकी है बाबजूद सरकार अभी भी किसी प्रकार की ढील के मूड में नहीं है अभी कोरोना के तीसरी लहर का डर है ऐसे में सरकार कोई गल्ती कहीं करना चाहती हर कदम फूंक-फूंक कर रख रही है राज्य की धामी सरकार ने यथावत कर्फ्यू बीस जुलाई तक आवश्यक छूट के साथ बड़ा दिया है इस दौरान व्यवसायिक प्रतिष्ठान प्रातः 8:00 बजे से शाम के 7:00 बजे तक खुलेंगे। इसके अलावा प्रदेश में सभी जिला अधिकारी अपने स्तर पर जिले की स्थिति के अनुसार निर्देश जारी करेंगे और पहले से निर्धारित क्रम के अनुसार ही बाजारों में साप्ताहिक बंदी रहेगी और स्विमिंग पूल सिनेमा हॉल थिएटर अग्रिम आदेशों तक बंद रहेंगे। शादी ब्याह में पचास लोग शामिल होंगे। इन सभी को बहत्तर घंटे पहले की कोरोना रिपोर्ट अनिवार्य होगी। साथ ही शव यात्रा में भी पचास लोगों को ही अनुमति दी गई है। कोचिंग संस्थानों में 18 साल से ऊपर के विद्यार्थियों को पचास प्रतिशत के साथ अनुमति दी गई है जिसमें नियमों का पूर्ण पालन किया जाना अनिवार्य होगा। साथ ही सामाजिक कार्यक्रम खेलकूद फिलहाल बंद रहेंगे।

