देहरादून- प्रदेश में मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल और अल्मोड़ा जिलों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम तक बारिश हो सकती हैं। इसके चलते मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार राज्य में 28 तक गढ़वाल से लेकर कुमाऊं तक कहीं कहीं हल्की से मध्यम तक बारिश के आसार हैं। हालांकि 26, 27 और 28 के लिए किसी तरह का अलर्ट जारी नहीं किया गया है। ज्ञात रहे इस वर्ष शुरूआती वारिस ने पूरे उत्तराखंड में आफत मचा थी कयी जगह भूस्खलन, सड़कें बंद होने से यातायात प्रभावित हुआ था ।