नई दिल्ली- केंद्र सरकार द्वारा आधार से पैन कार्ड लिंक करने की अंतिम तारीख को बढ़ाकर 30 सितंबर कर दिया है इससे पूर्व यह तारीख 30 जून तक थी कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए लोगों को राहत प्रदान करने के लिए सरकार ने यह फैसला लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक देश भर में बड़े पैमाने पर अभी आधार से पैन कार्ड लिंक नहीं हो पाए हैं। अक्षर आधार या पैन कार्ड में एक जैसी जानकारियां ना होने पर पहले संशोधन करा कर फिर लिंक कराना होता है।

