लखनऊ आक्सीजन प्लांट पर मेडिकल ऑक्सीजन सिलेंडर फटने की घटना सामने आई है. सिलेंडर फटने से दो लोगों की मौत हो गई और 5 लोग घायल हो गए. मरने वालो में एक ऑक्सीजन प्लांट का कर्मचारी और एक गैस भराने आया व्यक्ति शामिल है. दो की मौत के साथ कई लोग सिलेंडर फटने से घायल हुए. घटना की सूचना पाकर आलाधिकारी मौके पर पहुँचे हैं.
घटना चिनहट थाने के देवा रोड पर स्थित केटी ऑक्सीजन प्लांट में हुई है. सभी घायलों को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ऑक्सीजन सिलेंडर फटने के कारण कई मजदूर झुलस गए. बताया जा रहा है कि जब सिलेंडर में ऑक्सीजन भरी जा रही थी उस वक्त हादसा हुआ.