पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार ने एक पहलवान की हत्या के मामले में गिरफ्तारी से बचने के लिए अग्रिम जमानत की याचिका दाखिल की है. रोहिणी कोर्ट में उनकी याचिका पर सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान उन्होंने आरोप लगाया है कि दिल्ली पुलिस ने उनके खिलाफ दुर्भावनापूर्ण तरीके से केस बनाया है और कई तथ्य छिपाए हैं. अभी सोमवार को ही दिल्ली पुलिस ने पहलवान सुशील कुमार पर 1 लाख के इनाम की घोषणा की थी, जिसके बाद उन्होंने अग्रिम जमानत की याचिका दाखिल की है.
उनकी याचिका पर निचली अदालत ने फैसला सुरक्षित रख लिया है. रोहिणी कोर्ट में दोनों पक्षों की दलीलें पूरी होने के अदालत ने कहा कि आज चार बजे से पहले फैसला सुनाने की कोश

