मुख्य संवाददाता राजकुमार केसरवानी हल्द्वानी आज बरेली रोड में मोटाहल्दु के पास स्थित पाल डीपुर गांव को जबरन एन एच द्वारा उजाड़ने के संबंध में गांव के एक प्रतिनिधिमंडल देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष हुकुम सिंह कुंवर जी के नेतृत्व में एसडीएम मनीष कुमार से मिले। उप जिलाधिकारी को दिए गए ज्ञापन में ग्रामीणों ने कहा कि सर्वे के विपरीत कुछ पूजी वादी लोगों के दबाव में गरीबों को उजाड़ने की साजिश की जा रही है।मौके मैं ग्राम प्रधान रमेश चंद्र जोशी ने कहा कि जो पहले सर्वे हुई थी उसमें प्रभावशाली लोग मुआवजा भी ले चुके हैं बावजूद इसके अपने जमीनों को बचाने के लिए पालडीपुर के भूमिहीन गरीब परिवारों को जबरन उजाडा जा रहा है। क्षेत्रीय सामाजिक कार्यकर्ता डॉक्टर बालम सिंह बिष्ट ने कहा कि छोटे छोटे मकानों के मालिकों को उजाड़ कर उनको बेघर किया जा रहा है उप जिलाधिकारी महोदय ने आश्वासन दिया कि इन गरीब परिवारों के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा उन्होंने आश्वासन दिया कि शनिवार को मैं आकर उक्त क्षेत्र का दौरा करूंगा और उक्त पीड़ित परिवार उस दिन भी मेरे को अपनी समस्याएं बता सकते हैं ज्ञापन देने वालों में विक्की पाठक ,संजय शर्मा, भूपेंद्र बिष्ट, प्रकाश चंद्र गुणवंत, राकेश जोशी, भगवती बिष्ट, देबकी देबी, रेखा जोशी, तारा देवी, मनोज बिष्ट आदि ग्रामीण उपस्थित थे।

