सूत्रों के अनुसार आज प्रदेश सरकार ने कावड़ यात्रा पर रोक लगा दी है । यहां पर समझने वाली बात यह है कि अभी कोरोना संक्रमण का खतरा टला नहीं है अभी तीसरी लहर का भय बना है इसी आशंका के चलते सरकार ने कांवड़ यात्रा के आयोजन पर लगाई रोक क्योंकि पूर्व में भी कुंभ मेले में कोरोना को लेकर सरकार की किरकिरी हुई थी सरकार ऐसे में कोई निर्णय लेने से पहले खूब फूंक-फूंक कर कदम रख रही है कुंभ मेले के दौरान संक्रमण के हालात बेकाबू हो गऐ थे सरकार को विपक्ष सहित अन्य लोगों द्वारा की गई आलोचना का सामना करना पड़ा। ऐसे में सरकार अब कोई ऐसा निर्णय नहीं लेना चाहेगी तो उसके लिए परेशानी का कारण बन सकता है इसी बात को ध्यान में रखकर सरकार ने अब कांवड़ यात्रा पर प्रतिबंध लगा कर अपनी दूरदर्शिता का परिचय दिया है ।डीजीपी अशोक कुमार ने प्रदेश के पड़ोसी राज्यों से आने वाले कांवड़ियों से यह अनुरोध किया है कि वह कांवड़ लेकर उत्तराखंड में प्रवेश ना करें। उन्होंने कहा है कि हरिद्वार में कांवड़ियों की एंट्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। अशोक कुमार ने कहा कि सावन के महीने में यूपी और उत्तराखंड के बॉर्डर को सील कर दिया जाएगा ताकि यूपी से कोई भी कांवड़ लेकर उत्तराखंड ना आ सके।जो भी हो राज्य में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के पद ग्रहण करने के बाद काफी सकारात्मक निर्णय लिये जा रहे हैं।

