कोविड कर्फ्यू में ढील दिये जाने के बाद शुरू हुई अनलॉक प्रक्रिया के बाद एक बार फिर कोरोना दस्तक देने लगा है। यहां हल्द्वानी के एक शॉपिंग मॉल में हुई रैंडम सैंपलिंग के बाद 05 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। जिसके बाद आनन—फानन में हरकत में आई प्रशासन की टीम ने इस सभी लोगों को होम आइसोलेशन में भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की मोबाइल टीम ने नैनीताल रोड स्थित विशाल मेगा मार्ट में 209 लोगों की रैंडम सैंपलिंग की थी, जिसमें 5 लोग पाॅजिटिव पाए गए। जांच में पाॅजिटिव पाए गए लोगों को तुरंत होम आइसोलेशन में भेज दिया गया और उनके घर से बाहर निकलने पर भी पाबंदी लगा दी गई है। वहीं आईआरटी की संस्तुति के बाद प्रशासन ने शहर में दो माइक्रो कंटेनमेंट जोन चिन्हित किये हैं।
आईआरटी की संस्तुति के बाद प्रशासन ने चैधरी कालोनी बरेली रोड व शीशमहल में दो माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए हैं। कंटेनमेंट घोषित किए गए दोनों क्षेत्रों को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। सिटी मजिस्ट्रेट ने शहर की जनता से अपील की है कि लोग जब जरूरत हो तभी घरों से बाहर निकलें। संक्रमण का खतरा अभी टला नहीं है। अलबत्ता समझने वाली बात यह है कि बाजार में बेवजह भीड़ बढ़ा रहे लोगों को यह समझना होगा कि कोरोना कम जरूर हुआ है, लेकिन समाप्त नही हुआ है। अतएव जनता को बेहद सावधान रहने की जरूरत है।

