पंजाब कांग्रेस में जारी कलह के बीच चुनावों से पहले मंत्रिमंडल और संगठन में फेरबदल की तैयारी है. साथ ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़ की जगह नया अध्यक्ष लाने की भी बात है. प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए नवजोत सिंह सिद्धू का नाम चल रहा है. सिद्धू ने कल (बुधवार) ही दिल्ली आकर प्रियंका गांधी और राहुल गांधी से मुलाकात भी की है लेकिन कैप्टन अमरिंदर सिंह का कहना है कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कोई हिंदू होना चाहिए और इसके लिए उन्होंने आलाकमान के सामने विजय सिंगला का नाम आगे किया है।बुधवार को नवजोत सिंह सिद्धू ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी से मुलाकात की थी. सिद्धू की राहुल से मुलाकात तय नहीं थी. सूत्रों की मानें तो प्रियंका ने राहुल गांधी को सिद्धू से मिलने के लिए मनाया था. पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत ने कहा कि सिद्धू का राहुल और प्रियंका से मिलना अच्छा संकेत है और इससे कलह सुलझाने में मदद मिलेगी. उन्हें लगता है कि जल्द ही कोई समाधान निकल सकता है।